‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की ये तस्वीर आई सामने, सोशल मीडिया पर हो रही खूब वायरल

0
आमिर खान(फ़ाइल पिक्चर)

अभिनेता आमिर खान इन दिनों ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। पहली बार वो मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में आमिर खान ‘दाढ़ी वाले लुक’ में दिखाई देंगे वहीं सेट से लीक हुई उनकी हालिया तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।  इन तस्वीरों में आमिर को पहचान पाना मुश्किल है। इसमें वो जर्जर और फटे हुए कपड़े पहने नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  काजोल के सलमान की फिल्म दबंग 3 में काम नहीं करने की यह थी वजह...

लंबे बाल और दाढ़ी वाले लुक में आमिर खान काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस किरदार के लिए आमिर  ने काफी वजन घटाया है और इसी वजह से फिट लग रहे हैं। विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में एक्टर पाइरेट के तौर पर नजर आएंगे। सेट की तस्वीरों को आमिर के बहुत से फैन पेज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। शुक्रवार 15 सितंबर को यशराज फिल्म्स ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की रिलीज डेट की घोषणा कर दी। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा- दो लीजेंड पहली बार अपने कभी ना देखे जाने वाले एक्शन एडवेंचर में नजर आएंगे। फिल्म में कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख भी नजर आएंगे। यह फिल्म 7 नवंबर 2018 को रिलीज होगी।

इसे भी पढ़िए :  रितिक की मूवी 'काबिल' का दूसरा ट्रेलर रिलीज

Click here to read more>>
Source: Jansatta