IND VS AUS : भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का निर्णय

0
IND VS AUS : भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजील का निर्णय

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम मे खेला जा रहा है। टीम इंडिया की नजर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी। पिछले कुछ साल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के मैदान पर जंग काफी रोचक रही है। खिलाड़ियों का जुनून और तेवर पिछली बार टेस्ट सीरीज में भी देखने को मिला था, जिसमें भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। इस सीरीज में भारत अगर ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हरा देता है, तो आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच जाएगा। जबकि 4-1 से जीतने पर ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर कब्जा कर लेगा। मैच में टीम इंडिया के कप्ताटन विराट कोहली ने टॉस जीता कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है।

इसे भी पढ़िए :  पत्नी संग तस्वीर पर भद्दे कमेंट करने वालो को शमी ने दिया ये जवाब

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 123 वनडे मैच खेल जा चुके है, जिसमें भारत ने 41 तो ऑस्ट्रेलिया ने 72 मैच जीते है। जबकि 10 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल पाया है। वहीं, बात करें भारतीय सरजमीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैचों पर तो अब तक यहां 51 मैच खेले जा चुके है। इन मैचों में भारत ने 21 तो ऑस्ट्रेलिया ने 25 मैच जीते है और बाकी मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल पाया। आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पर हावी रही है, लेकिन बीते कुछ सालों में बहुत कुछ बदल गया है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान से आया धमकी भरा वीडियो, कहा भारत को नेस्तनाबूत कर देंगे- देखिए वीडियो

सीरीज से पहले भारत को उस समय झटका लगा, जब फॉर्म में चल रहे बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल फुटबॉल खेलते हुए टखने में चोट लगा बैठे और टीम से बाहर हो गए, उनकी जगह अब रवींद्र जडेजा को तीन मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  भारत की अंडर-19 टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

Click here to read more>>
Source: ndtv india