बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान की कुछ फिल्में ‘दिलवाले’, ‘फैन’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ बॉक्स ऑफिस ज्यादा सफल नहीं रही। यही कारण हैंकि अब शाहरुख खान ने अपने पुराने फ्रेंड आदित्य चोपड़ा को याद किया है।
जी हां एक अखबार में छपी खबर की मानें तो ‘शाहरुख खान’ ने ‘यश राज बैनर्स’ की फिल्म ‘धूम 4’ में काम करने की ख्वाहिश जाहिर की है। धूम सीरिज की अभी तक की तीनों फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर बेहद कामयाब रही हैं। ऐसे में शाहरुख इस सीरिज के जरिए अपने करियर को फिर से पटरी पर लाना चाहते हैं।