विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र ‘महासभा’ की बैठक में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच चुकी हैं। अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना और संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी सदस्य सैयद अकबरुद्दीन ने एयरपोर्ट पर सुषमा की अगवानी की।
भारतीय विदेश मंत्री 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सालाना सत्र को संबोधित करने वाली हैं। वहीं अपने एक सप्ताह के अमेरिका प्रवास के दौरान सुषमा करीब 20 द्विपक्षीय और त्रिपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है। इसमें सबसे पहले वह अमेरिकी व जापानी समकक्ष रेक्स टिलरसन और तारो कोनो से मिलेंगी।
इस दौरान सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ अगले हफ्ते न्यूयॉर्क में आमने-सामने हो सकते हैं। हालांकि पाकिस्तानी विदेश मंत्री से मुलाकात के सवाल पर सैयद अकबरुद्दीन ने इस बात से इनकार किया है।
सुषमा सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुधारों पर आयोजित होने वाली एक उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगी। इस बैठक की अध्यक्षता अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे। भारत उन 120 देशों में शामिल है, जिसने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के सुधार संबंधी प्रयासों का समर्थन किया था। भारत कह चुका है कि संयुक्त राष्ट्र सुधारों को विस्तृत एवं व्यापक होने की जरूरत है और बदलाव केवल सचिवालय तक ही सीमित नहीं होने चाहिए।
EAM Sushma Swaraj reaches New York for #UNGA2017 pic.twitter.com/N6LYmvVfe3
— ANI (@ANI) September 18, 2017
External Affairs Minister Sushma Swaraj reached New York for 72nd UN General Assembly. #UNGA pic.twitter.com/0hLGCRjmmJ
— ANI (@ANI) September 18, 2017