सऊदी अरब में गुलाम के रूप में बेचा गया भारतीय इंजीनियर, बहन ने सुषमा स्वराज से लगाई भाई को वापस लाने की गुहार

0
अरब
प्रतीकात्मक तस्वीर

हर साल बड़ी संख्या में भारतीय लोग अरब देशों में रोजगार के बेहतर अवसरों की तालाश में जाते है। ऐसे में बहुत सारे भारतीय ऐसे है जो गलत एजेंटों के चक्कर में फंस कर सऊदी जाते हैं और वहां पर परेशान होते हैं। दलाल उन्हें अच्छी नौकरी का लालच देकर व लाखों वसूलते है और वहां बेच देते है।

इसे भी पढ़िए :  कालाधन वापस लाने की दिशा में मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, जयंत बिस्वास जो कि एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर को एक सऊदी नागरिक के ऊंट फार्म में काम करने के लिए गुलाम के रूप में कथित रूप से ‘बेच’ दिया गया है। जिसके लिए अब जयंत बिस्वास के परिजनों ने उसे सऊदी अरब से वापस लाने की खातिर मदद के लिए विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है। हालांकि मंत्रालय ने अब तक उन्हें कोई जवाब नहीं दिया है।

इसे भी पढ़िए :  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स्वतंत्रता दिवस पर किए अपने वादे को निभाया

जयंत की बड़ी बहन गौरी बिस्वास ने कहा, ‘हम भारत सरकार से मेरे भाई को वापस लाने के लिए कदम उठाने की अपील करते हैं।’ गौरी के अनुसार, इस साल के शुरू में जयंत नई दिल्ली और मुंबई के एजेंटों के संपर्क में था, जिन्होंने उसे सऊदी अरब में ऑटोमोबाइल सेक्टर में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे एक लाख रुपये लिए थे।

इसे भी पढ़िए :  ये खबर पढकर हर हिन्दुस्तानी खुश हो जाएगा – चीन ने पाकिस्तान से कहा ‘युद्ध हुआ तो साथ नहीं देंगे’