गुरूवार को आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कुछ ही महीनों में 1000 रुपये का नोट फिर से मार्केट में वापस आ जाएगा। शशिकांत दास ने बताया कि इस पूरी कवायद की तैयारी पिछले कुछ महीनों से की जा रही थी। इस प्रक्रिया में सिर्फ 2-3 लोगों को ही शामिल किया गया था।
#WATCH In the next few months Rs 1000 notes will also be brought in with a new dimension & design: Shaktikanta Das, Economic Affairs Secy pic.twitter.com/5lcgh2QR36
— ANI (@ANI_news) November 10, 2016