अब आपको थ्री डी फिल्में देखने के लिए चश्मा लगाने की ज़रूरत नहीं होगी। अमेरिका के मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी, इजरायल के वेइजमान इंस्टीट्यूट तथा वैज्ञानिकों ने मिलकर ऐसा सिनेमा डिस्प्ले तैयार किया है, जो कि थ्री डी है। इसमें ऐसे लेंसों और दर्पणों की श्रंखला इस्तेमाल की गयी है जिससे आपको थ्री डी फिल्म देखने के लिए चश्मा लगाने की ज़रूरत नहीं होगी। बिना चश्मे आप सिनेमा के किसी भी कोने से फिल्म का लुफ्त उठा सकते हैं।
इस डिस्प्ले के बारे में बताते हुए रिसर्चर वोजसेच मैटुसिक ने बताया कि अभी तक जिस तकनीक से फिल्म देखने पर काम किया जाता था उसमें बहुत अधिक रिजॉल्यूशन वाले स्क्रीन की आवश्यकता होती थी। नई तकनीक में अब अनेक पैरालिक्स बैरियर के स्थान पर एक ही डिस्प्ले को तैयार किया गया है। तो अब आप बिना चश्मा लगाए आराम से थ्री डी फिल्म का मज़ा ले सकते हैं।