‘सामना’ में बीजेपी को शिवसेना की धमकी, महाराष्ट्र विरोधी नीति हुई तो राज्य के बाहर फेंक देंगे

0

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के जरिये बीजेपी को धमकाते हुए कहा है कि अगर पार्टी की नीति महाराष्ट्र विरोधी होगी तो हम उनकी राजनीतिक नीतियों के बोझ को राज्य के बाहर फेंक देंगे। पत्र में उन्होने कहा, ‘जिस तरह राम मंदिर और समान नागरिक कानून के एजेंडे को राजनीतिक व्यवस्था के तहत लपेटकर रख दिया है, वैसे ही विदर्भ या महाराष्ट्र तोड़ने का एजेंडा भी लपेटकर रख लें’ आगे बीजेपी को धमकाते हुए लिखा कि अगर उनकी नीति महाराष्ट्र विरोधी होगी तो शिवसेना उनकी राजनीतिक नीतियों का बोझ राज्य के बाहर फेंक देगी. साथ ही उनकी कोशिश होगी कि महाराष्ट्र के विधानसभा में अखंड महाराष्ट्र के खिलाफ एक भी वोट नहीं पड़ने देंगे और न ही बंदरों के हाथ तैयार मशाल लगने देंगे।

इसे भी पढ़िए :  जयललिता की विधानसभा सीट पर उपचुनाव रद्द, वोट के बदले नोट बांटने का आरोप