सरकार 300 गांवों को आर्थिक वृद्धि केंद्र के रूप में विकसित करेगी: मोदी

0

दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार ने देश भर में 300 गांवों को क्षेत्र के वृद्धि केंद्र की तरह विकसित करने की योजना बनाई है जहां शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और डिजिटल संपर्क सुविधाओं का शहरों की तरह बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  हैदराबाद में बोले पीएम मोदी ‘मुझे गोली मार दो’ लेकिन दलितों पर हमला बंद करो

उन्होंने मायगव एप की दूसरी वषर्गांठ के मौके पर आयोजित आम चर्चा :टाउनहॉल: में कहा कि राष्ट्रीय र्बन मिशन :ग्रामीण शहर: का लक्ष्य है गांवों में अच्छी जीवनशैली और रोजगार मुहैया कराना।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट शहरों की कोई कमी नहीं है लेकिन क्या गांवों के हालात नहीं सुधरने चाहिए। शहरों में उपलब्ध सुविधाएं गावों में भी उपलब्ध होनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर बातचीत के लिए भारत को फिर किया आमंत्रित, भारत ने किया खारिज

मोदी ने कहा कि र्बन मिशन ‘स्मार्ट सिटी प्लस’ है और इसके तहत 300 गांवों की पहचान की गई है जिसकी पहचान क्षेत्र के वृद्धि केंद्र के तौर पर की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इन गांवों में शहरों की तरह ही हर तरह का डिजिटल तथा भौतिक संपर्क और अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं तथा शिक्षा मुहैया कराई जायेंगी।

इसे भी पढ़िए :  जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद का 'जहरीला' कबूलनामा- 'कश्मीर में लश्कर ने भड़काई थी हिंसा'

उन्होंने कहा, ‘‘इसके पीछे विचार यह है कि गावों की आत्मा को बरकरार रखते हुए शहरों की तरह सुविधाएं प्रदान की जा सकें।’’