बीएसएनएल ने रक्षाबंधन पर एक प्लान लाने की घोषणा की है,जिसका नाम बीएसएनएल ने ‘राखी पे सौगात’ रखा है। यह प्लान 74 रुपये का है। इसमें बीएसएनएल से बीएसएनएल पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसके अलावा 1जीबी डेटा पैक भी मिलेगा। साथ ही अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 74 रुपये का टॉकटाइम भी। यह प्लान कल (3 अगस्त) लॉन्च होगा और अगले 12 दिन तक इस रिचार्ज का फायदा उठाया जा सकता है। इसकी वैधता 5 दिन की है।
बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक (सीएम) आरके मित्तल ने कहा कि कंपनी ने अलग-अलग कस्टमर्स की जरूरत के मुताबिक त्योहार पर कुछ अन्य कॉम्बो वाउचर भी लॉन्च किए हैं। ये वाउचर 189 रुपये, 289 रुपये और 389 रुपये के हैं। अहम बात यह है कि इसमें 18 फीसदी तक एक्सट्रा टॉक वैल्यू और 1GB डेटा फ्री मिलेगा