कार बिक्री में मारूति सबसे ऊपर, सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 में सात मॉडल मारूति के

0
मारूती

 

दिल्ली:

देश के कार वाहन बाजार में मारूति सुजुकी इंडिया शीर्ष पर बनी हुई है। जुलाई बाजार में सबसे लोकप्रिय रहे 10 में से सात मॉडल इसीके हैं जिनमें इसकी स्पोट्स यूनिटिलिटी विटारा ब्रेजा भी शामिल है जिसे हाल ही में पेश किया गया था।

वाहन कंपनियों के मंच सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार शीर्ष दस यात्री वाहनों में पहले स्थान पर मारूति की ऑल्टो है जिसकी जुलाई में 19,844 इकाइयां बिकी हैं जबकि पिछले साल इसकी 22,212 इकाइयां बिकी थीं।

इसे भी पढ़िए :  सरकार पर फूटा विजय माल्या का गुस्सा, कहा- मदद की मांग की थी, कर्ज की नहीं

दूसरे स्थान पर मारूति डिजायर रही जिसकी 16,170 इकाइयां बिकी थीं जबकि पिछले साल यह 19,716 इकाई थी। इसी की वैगन आर जुलाई में कुल 15,207 इकाई की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही।

मारूति का ही स्विफ्ट मॉडल जुलाई में बिक्री के संदर्भ में चौथे स्थान पर रहा और उसकी कुल 13,934 इकाइयां बिकीं।

इसे भी पढ़िए :  व्यापार करने के लिहाज से आंध्रप्रदेश, तेलंगाना सबसे सुगम राज्य, तीसरे नंबर पर पहुंचा गुजरात

मारूति की प्रतिद्वंदी कंपनी हुंदै की हैचबैक ग्रांड आई10 जुलाई में पांचवे स्थान पर रही और उसके इस मॉडल की 11,961 कारों की बिक्री हुई।

मारूति की नयी पेशकश विटारा ब्रेजा ने शीर्ष दस की सूची में छठा स्थान बनाया और कुल 10,232 कारों की बिक्री की। हुंदै की एलीट आई20 9,910 कारों की बिक्री के साथ जुलाई में इस सूची में सातवें स्थान पर रही।

इसे भी पढ़िए :  2027 तक नहीं देना होगा पर्वतीय राज्यों को वस्तु एवं सेवा कर

रेनॉ की क्विड 9,897 इकाइयों की बिक्री के साथ आठवें और मारूति की बलेनो 9,120 इकाइयों के साथ नौंवे स्थान पर रही। इस सूची में अंतिम स्थान मारूति की ओमनी का है जिसकी 8,564 इकाइयां इस अवधि में बिकी।