अब चुटकियों में करें कैश डिपॉजिट, किसी भी बैंक के ATM पर जमा करें पैसा

0

वक्त के साथ-साथ अब बैंक भी आधुनिक होते जा रहे हैं, पहले लोगों को कैश डिपॉ़जिट करने में काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन ये काम अब चुटकियों में किया जा सकता है। जी हां अब दूसरे बैंक के एटीएम पर लगी कैश डिपॉजिट मशीन में आसानी से पैसा जमा कर सकेंगे, चाहे आपका खाता उस बैंक में न हो। नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस सर्विस को गुरूवार से शुरू कर किया है। अभी इस सर्विस में केवल तीन बैंकों को जोड़ा गया है, जिसके कस्टमर्स आपस में किसी भी एटीएम से कैश जमा कर सकेंगे।

इसे भी पढ़िए :  बैकफुट पर रिलायंस जियो: देंगे 4G पर मिलेगा सिर्फ 1GB डाटा

किन-किन बैंकों में ग्राहकों को मिलेगी सुविधा

एनपीसीआई ने फिलहाल इस प्रोजेक्ट को केवल तीन बैंकों में शुरू किया है। आंध्रा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड महाराष्ट्र को- ऑपरेटिव बैंक के कस्टमर्स एक दूसरे के एटीएम पर लगी कैश डिपॉजिट मशीन से इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। एनपीसीआई ने इस सर्विस को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के तहत शुरू किया जिसको इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  लंबी चलेगी मुसीबत: एटीएम के बाहर लगी रहेंगी कतारें, मशीन में बदलाव में लगेगा वक्त

अब तक निकालते थे, अब ATM से जमा भी कर सकेंगे कैश

अभी फिलहाल कस्टमर्स को अन्य बैंकों के एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा मिलती है, जिसमें केवल पांच फ्री ट्रांजैक्शन नॉन मेट्रो सिटी में और तीन फ्री ट्रांजैक्शन मेट्रो सिटी में हर महीने मिलते हैं। अभी बैंक एनपीआई के नेशनल फाइनेंश्यिल स्वीच (NFS) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इस सर्विस के लिए करते हैं, जोकि ऑफलाइन मोड में होता है।

इसे भी पढ़िए :  दो प्रमुख शेयर बाजार इकाइयों ने नोटबंदी के फैसले पर जताई चिंता

सभी बैंकों की कैश डिपॉजिट मशीन पर मिलेगी सुविधा

एनपीसीआई के एमडी और सीईओ एपी होटा ने ट्वीट करके कहा कि फिलहाल इस सर्विस को तीन बैंकों में शुरू किया गया है और आने वाले समय में इस सर्विस को सभी बैंकों के एटीएम और ब्रांच में लगी कैश डिपॉजिट मशीन पर शुरू किया जाएगा।