सिर्फ़ 22 रुपये में लीजिए BMW की सवारी का मज़ा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

ओला ने यह सर्विस फिलाहल 3 शहरों मे शुरु करने का फैसला किया है। मुंबई, दिल्ली और बंग्लुरू इसके दाम रखे गए है न्यूनतम 250 रुपये और प्रति किलोमीटर 21 से 22 रुपये। ओला फिलहाल अगले 6 महीनो के भीतर 1000 गाड़ियां बीएमडबल्यू के पास से खरीदकर अपने पार्टनर कार मालिकों को देगी। लेकिन आने वाले दिनों मे यह आंकडा बढ़ाया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी संसद में फिर पेश हुआ H-1B वीजा बिल, भारतीयों को होंगे ये फायदे...

एक सर्वे के मुताबिक पूरे विश्व में लक्जरी कारें कुल कारों मे 10 फीसदी इस्तेमाल होती है। लेकिन भारत में लक्जरी कारों का आंकडा 1 फीसदी ही है। ऐसे में ओला का और बीएमडबल्यू का मानना है कि लोगो को सस्ते दामों पर बतौर टैक्सी बीएमडबल्यू कार देने से लोग अन्य टैक्सी के मुकाबले इसे तरजीह देंगे। यानी आने वाले दिनों मे मुंबई जैसे शहर में 19 रुपये प्रति किलोमीटर से दाम से लोग काली-पीली टैक्सी मे जाना पसंद करेंगे या 22 रुपए प्रति किलोमीटर देकर बीएमडबल्यू में यह तो आनेवाला वक्त खूब बताएगा।

इसे भी पढ़िए :  सावधान ! 3 लाख से ज्यादा के नगद लेन-देन पर सरकार लगाएगी प्रतिबंध
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse