अब फ़्लिपकार्ट ने किया ‘महागठबंधन’, अमेजॉन को हराने के लिए ईबे के इंडियन बिजनेस को खरीदा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

निवेशकों को यह ट्रांजैक्शन महत्वपूर्ण लगा है, जो इंडियन ऑनलाइन रिटेल इंडस्ट्री की तस्वीर बदल सकती है। इस इंडस्ट्री में चीन का अलीबाबा अपनी सहयोगी पेमेंट कंपनी अलीपे के साथ ऑनलाइन मार्केटप्लेस पेटीएम ईकॉमर्स में हाल में मेजॉरिटी स्टेक लेकर दमदार दावेदार के रूप में सामने आया है। स्नैपडील में शुरू में निवेश करने वाले कलारी कैपिटल की एमडी वाणी कोला ने कहा, ‘इंडियन स्टार्टअप इकोसिस्टम की क्षमता पर ऐसी मुहर लगती देखकर खुशी हो रही है।’ ईटी ने सबसे पहले 30 जनवरी को रिपोर्ट दी थी कि फ्लिपकार्ट पैसे जुटाने के लिए ईबे से बातचीत कर रहा है। उसके बाद ईटी ने रिपोर्ट दी थी कि ईबे अपना भारतीय कारोबार फ्लिपकार्ट को बेचने जा रहा है। ताजा डील के तहत माइक्रोसॉफ्ट भी निवेश करेगा, जिसकी एजर को फ्लिपकार्ट के एक्सक्लूसिव पब्लिक क्लाउड प्लेटफॉर्म बताया गया था।

इसे भी पढ़िए :  इंफोसिस के पूर्व सीईओ और एमडी विशाल सिक्का की पत्नी वंदना सिक्का ने भी दिया इंफोसिस से इस्तीफा

माइक्रोसॉफ्ट का 20 करोड़ डॉलर का निवेश मुख्य तौर पर ऑफर की जा रही क्लाउड सर्विसेज के बदले है। इस निवेश के साथ अब तक फ्लिपकार्ट कुल 4.6 अरब डॉलर (करीब 297 अरब रुपये) जुटा लेगा। ऐमजॉन ने भारत में 5 अरब डॉलर (करीब 323 अरब रुपये) के निवेश का ऐलान किया था।

इसे भी पढ़िए :  टाटा समूह की सफलता के लिए मिस्त्री को हटाना जरूरी हो गया था: रतन टाटा
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse