सरकार ने बढ़ाया केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता

0
सरकार ने बढ़ाया केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता

केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (डीए) चार प्रतिशत से बढ़ाकर पांच प्रतिशत कर दिया है। इस फैसले से उसके 50 लाख कर्मचारियों तथा 61 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मूल्यवृद्धि से राहत के लिए मूल वेतन-पेंशन पर डीए की एक प्रतिशत बढ़ी हुई किस्त जारी की जाएगी। महंगाई भत्ते की नई दरें एक जुलाई से लागू होंगी। महंगाई भत्तेई की अतिरिक्तं किस्तक का अर्थ मूल वेतन/पेंशन की 4 प्रतिशत मौजूदा दर के अतिरिक्तब 1 प्रतिशत वृद्धि करना है, ताकि मूल्यतवृद्धि के लिए क्षतिपूर्ति की जा सके। सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की संस्तुततियों के आधार पर स्वी कृत फॉर्मूले के अनुसार यह वृद्धि की गई है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के कारण विकास दर समेत पूरी अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा: चिदंबरम

चालू वित्त वर्ष की आठ माह की अवधि (जुलाई, 2017 से फरवरी, 2018) के दौरान महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (डीआर) से सरकार पर क्रमश: 3,068.26 करोड़ रुपये तथा 2,045.50 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। इस कदम से केंद्र सरकार के 49.26 लाख कर्मचारियों तथा 61.17 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़िए :  रतन टाटा ने चली ये चाल, चित्त हुए मिस्त्री

Click here to read more>>
Source: jansatta