जीएसटी लागू होने के बाद आज से मंहगी हुई सिगरेट

0
gst-goods
जीएसटी लागू होने के बाद आज से मंहगी हुई सिगरेट

जीएसटी लागू होने के बाद पहली बार हुई जीएसटी परिषद की बैठक में सिगरेट पर लगने वाले सेस में बढ़ोतरी कर दी गई है। सरकार के इस फैसले सिगरेट की खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होगी। 65 मिमी तक लंबी सिगरेट पर लगने वाले सेस को बढ़ाकर 485 रुपये कर दिया है। सेस की यह रकम प्रति 1,000 सिगरेट पर वसूली जाएंगी। वहीं 65 मिमी से लंबी सिगरेट पर लगने वाले सेस की दर को बढ़ाकर 792 रुपये कर दिया गया है। नई दरें आज से लागू कर दी गई।

इसे भी पढ़िए :  इनकम टैक्स के ये 10 नए नियम, आपके लिए है जानना बेहद ज़रूरी

Click here to read more>>
Source: ABP NEWS