Use your ← → (arrow) keys to browse
कंपनी, साझेदारी या अस्थायी संगठन के रूप में शुरू किए गए उस उद्यम या नए व्यवसाय को ‘स्टार्टअप कंपनी’ या ‘स्टार्टअप’ कहते हैं। ‘स्टार्टअप’ एक नई कंपनी होती है, जिसको शुरू करने के बाद उसको विकसित किया जाता है। आमतौर पर ‘स्टार्टअप’ यानी नई कंपनी शुरू करने को कहा जाता है, जिसको कोई युवा स्वयं या दो तीन लोगों के साथ मिलकर शुरू करता है।
आमतौर पर उसको शुरू करने वाला व्यक्ति उसमें पूंजी लगाने के साथ-साथ कंपनी का संचालन भी करता है। यह कंपनी वैसे उत्पाद (प्रोडक्ट्स) या सेवा (सर्विस) को लांच करती है, जो कि बाजार (मार्केट) में उपलब्ध नहीं होता है। ऐसे प्रोडक्ट्स को लांच करने वाले युवा अपने विचार (आइडिया) लोगों के सामने प्रस्तुत करते हैं, जिसे वह अपने मेहनत के बल पर बाजार में स्थापित करते हैं।
Use your ← → (arrow) keys to browse