निवेशकों का स्टार्टअप इंडिया से मोहभंग, फंडिंग में 50 फीसदी की गिरावट

0
प्रतिकात्मक फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्टार्टअप इंडिया को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल स्टार्टअप्स को मिलने वाले अनुदान में करीब 50 प्रतिशत की कमी आई है।

खबरों की माने तो इस साल 2016 में भारत के स्टार्टअप कारोबार को करीब 3.8 बिलियन डॉलर (करीब 25,777 करोड़ रुपये) का अनुदान मिला, जबकि गत वर्ष 2015 में यह रकम 7.6 बिलियन डॉलर (करीब 51,555 करोड़ रुपये) थी।

इसे भी पढ़िए :  खुलासा: राजनीतिक पार्टियों की कमाई का 69 फीसदी हिस्सा अज्ञात स्त्रोतों से हासिल

स्टार्टअप पर नजर रखने वाली एक संस्था का मानना है कि दो साल के अभूतपूर्व उत्साह के बाद जोखिम उठाने वाले निवेशकों ने सावधानी के साथ अपने कदम वापस ले लिए। फंडिंग के अभाव से पूरा माहौल प्रभावित हुआ है और इस साल स्थापित स्टार्टअप्स कंपनियों की तादाद लगातार घटती जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  आयकर विभाग ने बैंकों से मांगी 1 अप्रैल से 9 नवंबर तक जमा होने वाले कैश की रिपोर्ट

आंकड़े के मुताबिक, 2015 में 9,462 से ज्यादा स्टार्टअप्स की स्थापना हुई थी जिनमें गैर-तकनीकी क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां भी शामिल हैं, वहीं इस साल महज 3,029 स्टार्टअप्स ही शुरू हो पाए।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में नासा के अंतरिक्षयात्री ने अंतरिक्ष से डाला वोट

आगे पढ़ें,  क्या है स्टार्टअप

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse