नए साल पर सोना तोड़ेगा पुराने रिकॉर्ड आ सकती है भारी गिरावट!

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

 

 सोना

फिलहाल गोल्ड का दाम 1,133 डॉलर है। ट्रेडर्स के 1,100 डॉलर पर पुट 13,387 हैं, जबकि 1,190 डॉलर पर केवल 1,666 कॉन्ट्रैक्ट्स। 1,100 डॉलर और 1,190 डॉलर मोटे तौर पर 26,200 रुपये और 28,350 रुपये प्रति 10 ग्राम का दाम बताते हैं।

इसे भी पढ़िए :  नए साल में भी जारी रहेगी कैश की किल्लत, नोटों की आपूर्ति मांग के अनुरूप नहीं

इंडियाट्रेड के एनालिस्ट वंशी कोना ने कहा कि गोल्ड के लोअर लेवल पर जाने के ज्यादा आसार हैं। कोना को लग रहा है कि 26,000 रुपये पर गोल्ड के आने की संभावना ज्यादा है। इंडिया हर साल करीब 800 टन गोल्ड की खपत करता है। क्रूड ऑयल के मोर्चे पर हालांकि थोड़ी मुश्किल है। अटलांटा बेस्ड आईसीई पर मार्च में खत्म हो रहे ऑप्शंस से संकेत मिल रहा है कि ट्रेडर्स ऑयल के 57.57 डॉलर प्रति बैरल के पार जाने को लेकर बुलिश हैं। 55 डॉलर प्रति बैरल कॉल ऑप्शंस पर ओपन पोजीशंस की संख्या 13,109 थी। ओपेक के उत्पादन में कटौती के फैसले के बाद से इसका एवरेज दाम 2.57 डॉलर रहा है। 30 नवंबर के बाद से ऑप्शन का दाम 1.6 डॉलर से बढ़कर इस वक्त 2.4 डॉलर पर आ गया है।

इसे भी पढ़िए :  सोने के दामों में जबरदस्त गिरावट, नोटबंदी के बाद पहली बार 27,500 पहुंचा गोल्ड
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse