अगले 20 सालों में पिछले 100 साल से अधिक होगी प्रगति: मुकेश अंबानी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अम्बानी ने शुक्रवार(16 सितंबर) को कहा कि वह दृढ़ता से यह मानते हैं कि अगले बीस वर्ष में मानवता प्रौद्योगिकी एवं डिजिटलीकरण के कारण वह प्रगति देखेगी जो पिछली शताब्दी में नहीं देखी गयी।

अम्बानी ने कहा कि ‘‘कई बार वह सपने हासिल करना वास्तव में आसान हो जाता है, जिन्हें आपने कल असंभव मान लिया था। आप मुझे गलत मत समझें, क्योंकि इसके लिए कड़ा परिश्रम और प्रतिबद्धता की आवश्यकता पड़ती है।’’ उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को सांबेधित करते हुए यह बात कही।

इसे भी पढ़िए :  RBI जल्द जारी करेगा 20 रुपये का नया नोट

अम्बानी ने कहा कि ‘‘इन असंभव सपनों का अगले बीस सालों में साकार होने का कारण प्रौद्योगिकी विशेषकर डिजिटलीकरण है जिससे कई ऐसी समस्याएं हल होंगी जो अभी तक अनसुलझी रह गयी थीं।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘मेरा दृढ़ता से मानना है कि अगले 20 वर्ष में मानवता पिछले 100 साल से ज्यादा प्रगति देखेगी।’’ उन्होंने कहा कि यह अभी स्नातक कर रहे लोगों के लिए एक महान अवसर होगा।

इसे भी पढ़िए :  केनरा बैंक की वेबसाइट हैक, लिखा- पाकिस्तान जिंदाबाद

छात्रों को संबोधित करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने अभिनव पहलों को बहुत महत्व दिया है तथा देश में इस तरह की पहलों को बढ़ावा मिल सके इसके लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर एवं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़िए :  फ्री में मिलेगा रिलायंस जियो का स्मार्ट फोन, पढ़िए क्या हैं इसके खास फीचर्स