स्पाइसजेट कराएगी सिर्फ 444 रुपए में हवाई यात्रा

0

स्पाइसजेट एअरलाइंस ने मानसून बोनांजा सेल के तहत मात्र 444 रुपए में घरेलू हवाई सफर की घोषणा की है। एअरलाइंस की तरफ से जारी बयान में कहा कि साल के दौरान डायरेक्ट और इनडायरेंक्ट फ्लाइट की कीमत 444 रुपए से शुरू होंगी। स्पाइसजेट की ये मानसून बोनांजा सेल 5 दिनों के लिए है जो 26 जून को आधी रात तक जारी रहेगी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: भारत को एक और झटका, विश्व बैंक के बाद IMF ने भी विकास दर का अनुमान घटाया

मानसून बोनांजा सेल के दौरान 1 जुलाई से लेकर 30 सितंबर 2016 तक की उड़ानों के लिए टिकट बुक कराए जा सकते हैं। बोनांजा सेल के अंतर्गत सीमित टिकट जारी किए जाएंगें और ये टिकट नॉन रिफंडेबल होंगे।

इसे भी पढ़िए :  छोटे नोटों की कमी को पूरा करने के लिए जल्द ही आएंगे 200 के नए नोट