बॉलीवुड की ये तिगड़ी दिखाएगी कमाल, बिग बी, आमिर और यशराज बैनर एक साथ

0
आमिर खान

बहुत जल्द बॉलीवुड के बादशाह और मिस्टर पेरफेक्शनिस्ट आमिर एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे। फिल्म का नाम है ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’। यशराज बैनर तले बन रही इस फिल्म में ये दोनों कलाकार पहली बार साथ नज़र आएंगे। दोनों ही कलाकारों को चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है तो जब लोगों को पता चले कि दोनों एक साथ पर्दे पर नज़र आने वाले हैं तो ऐसे में लोगों की उत्सुकता बढ़ना तो लाज़मी है।

इसे भी पढ़िए :  वार्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हुई आंखे-2 की एक्ट्रेस।

चूंकि आमिर की बिग बी के साथ यह पहली फिल्म है तो वो भी बहुत खुश हैं और उन्होने फ़ेसबुक पर पोस्ट करके अपनी इन फीलिंग्स को शेयर भी किया।

इसे भी पढ़िए :  हबीब फैसल निर्देशित फिल्म 'कैदी बैंड' आज हुई रिलीज, यूथ पर आधारित हैं यह फिल्म

आमिर ने कहा ये फिल्म 2018 में दिवाली के मौके पर रीलीज़ की जाएगी। फिलहाल फिल्म में अभिनेत्री कौन होगी इसका खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही इसकी भी घोषणा कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  कपिल की मुश्किलें बढ़ी, भारती सिंह ने 'द कपिल शर्मा शो' को किया गुड बाय