आमिर खान की ‘दंगल’ जीत लेगी आपका दिल, पहले दिन मिली बंपरओपनिंग

0
आमिर खान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

हर बार क्रिसमस के दौरान अपनी फिल्म से ऑडियंस को तोहफा देने वाले आमिर खान ने इस बार फिर ‘दंगल‘ से बाज़ी मार ली है।   आमिर खान की फिल्म ने नोटबंदी के बीच बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाकेदार कमाई की है। मार्केट एनालिस्ट ऐसे कयास लगा रहे हैं कि तीन दिनों में ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।

आइए अब आपको बताते हैं फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो अप्डेट।

इसे भी पढ़िए :  एक बार फिर साथ नजर आएंगी, ‘ताल’ और ‘हमारा दिल आपके पास है’ की हीट जोड़ी

Story

बात करें स्टोरी की तो ‘दंगल’ एक बायोपिक है जो रेस्लर और सिनीयर ओलंपिक्स कोच महावीर सिंह फोगट और उनकी चार बेटियों पर आधारित है। माहवीर(आमिर खान) का सपना है कि वो अपने देश के लिए रेस्लिंग में गोल्ड जीते और उनकी तमन्ना है कि ये सपना उनका बेटा ही पूरा करेगा। लेकिन महावीर और उनकी पत्नी शोभा कौर (साक्षी तंवर) को बेटा नहीं, बल्कि चार बेटियां होती है, लेकिन कैसे उनकी दो बेटियां गीता और बबीता रेस्लिंग में अपने मां-बाप के साथ-साथ देश का नाम भी वर्ल्ड लेवल पर लेकर जाती है, यही कहानी है ‘दंगल’ की।

इसे भी पढ़िए :  आमिर खान ने बिहार को दिया 25 लाख रुपए का चेक

क्लिक कर पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse