हर बार क्रिसमस के दौरान अपनी फिल्म से ऑडियंस को तोहफा देने वाले आमिर खान ने इस बार फिर ‘दंगल‘ से बाज़ी मार ली है। आमिर खान की फिल्म ने नोटबंदी के बीच बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाकेदार कमाई की है। मार्केट एनालिस्ट ऐसे कयास लगा रहे हैं कि तीन दिनों में ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।
#Dangal Sat and Sun biz will be higher… Word of mouth is terrific… Expected to cross ₹ 100 cr mark in first 3 days… India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 24, 2016
#Dangal wrestles demonetisation… Sets the BO on fire… Ends the lull phase… Fri ₹ 29.78 cr [incl ₹ 59 lacs from Tamil and Telugu].
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 24, 2016
आइए अब आपको बताते हैं फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो अप्डेट।
Story
बात करें स्टोरी की तो ‘दंगल’ एक बायोपिक है जो रेस्लर और सिनीयर ओलंपिक्स कोच महावीर सिंह फोगट और उनकी चार बेटियों पर आधारित है। माहवीर(आमिर खान) का सपना है कि वो अपने देश के लिए रेस्लिंग में गोल्ड जीते और उनकी तमन्ना है कि ये सपना उनका बेटा ही पूरा करेगा। लेकिन महावीर और उनकी पत्नी शोभा कौर (साक्षी तंवर) को बेटा नहीं, बल्कि चार बेटियां होती है, लेकिन कैसे उनकी दो बेटियां गीता और बबीता रेस्लिंग में अपने मां-बाप के साथ-साथ देश का नाम भी वर्ल्ड लेवल पर लेकर जाती है, यही कहानी है ‘दंगल’ की।
क्लिक कर पढ़ें खबर का बाकी अंश