फिल्म दंगल में गीता फोगाट का किरदार निभाने वाली ज़ायरा वसीम के सपॉर्ट में अब आमिर का भी बयान आ गया है। फिल्म में ज़ायरा के पिता का किरदार निभाने वाले आमिर खान ने ज़ायरा को पूरी दुनिया के लिए रोल मॉडल बताया है। आमिर ने ट्विटर पर बयान देते हुए कहा है कि वह समझ सकते हैं कि जायरा को किस वजह से ऐसा बयान देना पड़ा। उन्होंने लिखा, ‘मैं तुम्हें(जायरा) यह बताना चाहता हूं कि हम सब तुम्हारे साथ हैं, तुम सचमुच मेरे लिए एक रोल मॉडल हो’
— Aamir Khan (@aamir_khan) January 17, 2017
इसके साथ ही, आमिर ने लोगों से अपील की है कि जायरा को अकेला न छोड़ें और इस बात की कद्र करें कि 16 साल की उम्र में वह जिंदगी के साथ बेहतरीन तरह से डील करने की कोशिश कर रही है।
गौरतलब है कि 16 वर्षीय दंगल गर्ल जायरा वसीम कुछ समय पहले जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात के बाद से वह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की शिकार हो रहीं थीं। जिसके बाद जायरा ने सोशल मीडिया पर खुला माफीनामा पोस्ट किया था। जिसके थोड़े ही देर बाद ज़ायरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हुआ माफीनामा डिलीट कर दिया। जायरा के माफी वाले पोस्ट के बाद लोग उनके सपॉर्ट में आने लगे। फोगाट बहनें, जावेद अख्तर और अनुपम खेर समेत तमाम लोग उनके सपॉर्ट में आए और उन्हें न घबराने के लिए कहा।