आप भी देखिये आमिर की दंगल का पहला गाना, ‘बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है’

0
दंगल

आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म ‘दंगल’ का पहला गाना रिलीज़ हो चुका है। गाने के बोल हैं ‘बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है’, जितने फनी गाने के बोल हैं उतना ही फनी गाने का वीडियो भी है।

इसे भी पढ़िए :  अपनी बची हुई जिंदगी में ऐसिड अटैक विक्टिम्स की मदद करना चाहता हुं- शाहरूख खान

फिल्म में आमिर एक पहलवान महावीर सिंह फोगट का रोल अदा कर रहे हैं जिसकी दो बेटीयां हैं गीता और बबीता हैं। जिन्हें महावीर पहलवान की ट्रेनिंग देते दिख रहे हैं। आमिर की बाकी फिल्मों के गानों की तरह यह गाँ भी काफी मज़ेदार है।

इसे भी पढ़िए :  राजनीति नहीं बॉलीवुड में निर्देशन से अपना कैरियर शुरू करने की तैयारी कर रही हैं उर्वशी ठाकरे

इस गाने में दिखाया गया है कि अपने पिता की ट्रेनिंग के बोझ तले दबीं गीता और बबीता लाख चाहकर भी उनसे किसी भी मोड़ पर बच नहीं पातीं और उन्हें वह सब करना पड़ता है, जो उसके पिता चाहते हैं। …और पिता द्वारा दी जानेवाली इस ट्रेनिंग में मां (साक्षी तंवर) भी आमिर का साथ देती हैं। यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  गीता फोगट की शादी में शिरकत करेंगे उनके रील लाइफ पिता 'आमिर खान'