सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य पिछले कुछ समय से अपने बयान और ट्वीट को लेकर विवादों में रहे हैं वह हमेशा कुछ ऐसा कह देते है, जिससे वह विवादों के घेरे में आ जाते है। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। इस बार उन्होंने इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरल के दौरान फिल्म शुरू होने से पहले बजे राष्ट्रगान के लिए खड़े नहीं होनेवालों के खिलाफ काफी कड़ी सजा की बात कही है। यह बयान उन्होंने अपने ट्वीटर पर दिया।
अभिजीत ने पीटीआई की एक खबर को रीट्वीट करते हुए उन 6 लोगों को कड़ी सजा देने की मांग की है, जो फिल्म से पहले बजने वाले राष्ट्रगान के लिए खड़े नहीं हुए थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ‘उन्हें कारगिल में -50डिग्री के तापमान के बीच छोड़ देना चाहिए। जुल्म की शुरुआत होने दीजिए। #जय हिंद।
Drop them at Kargil, leave them there at -50digree , let the outrage begin #jaihind pic.twitter.com/9HZqfX92L5
— abhijeet (@abhijeetsinger) December 13, 2016
दरअसल, पिछले दिनों खबर आई थी कि केरल में पुलिस ने सोमवार को 6 लोगों को हिरासत में लिया है। इन सभी पर राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होकर उसका अपमान करने का आरोप है। ये लोग तिरुवनंतपुरम में आयोजित इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरल के दौरान एक फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले राष्ट्रगान बजने पर खड़े नहीं हुए थे। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही थिअटर में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजना और उस दौरान खड़ा होना अनिवार्य किया था।