जानिए, सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहे हैं बांग्लादेश के सुपर स्टार अलोम

0
सोशल मीडिया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के एक्टर अशरफुल अलोम सईद का नाम अचानक से सुर्ख़ियों में ट्रेंड कर रहा है। जिसकी खास वजह यह बताई जा रही है कि बांग्लादेश में सईद ‘हीरो अलोम’ के नाम से मशहूर हैं। बांग्लादेश के इस एक्टर को सोशल मीडिया और यू-ट्यूब स्टार के तौर पर जाना जाता है। लेकिन सवाल इस बात का है कि आखिर अचानक से इनकी चर्चा भारत में क्यों होने लगी है?

इसे भी पढ़िए :  एक्शन से भरपूर, 'फोर्स-2' का ट्रेलर हुआ लॉंच

आपको बता दें कि बॉलीवुड और हॉलीवुड में ‘हीरो’ की जो पर्सनालिटी होती है। अगर उस पैमाने के लिहाज से देखें तो अलोम साधारण कद काठी, पतले शरीर और सांवले रंग के हैं और भारत में चर्चा में आने की वजह उनका शरीर और रंग ही है। सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग हीरो अलोम का मजाक बना रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में छाया 'हाफ गर्लफ्रेंड' का जादू, पहले दिन ही उम्मीद से ज्यादा की कमाई

ख़बरों के मुताबिक हीरो अलोम कई म्यूजिक वीडियो बना चुके हैं। इन वीडियो में वह खुद हीरो का रोल करते हैं। साथ में गोरे रंग की सुंदर मॉडल्स भी होती हैं। सोशल मीडिया पर इन्हीं वीडियो से ली तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। अलोम के यू-ट्यूब चैनल के व्यू लाखों में हैं। अलोम का लोकल केबल नेटवर्क का बिजनेस भी है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अलोम की काबिलियत की तारीफ भी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  बॉलीवुड से पाक कलाकारों का पलायन, फवाद के बाद माहिरा और अली भी भागे, बॉलीवुड को बड़ा झटका

अगले पेज पर देखिए : अलोम का सुपरहिट वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse