नोटबंदी के बाद कई नेता हो गये भिखारी: मनोहर पर्रिकर

0
पर्रिकर

शनिवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद कुछ नेता भिखारी बन गए हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों ने गोवा को लूटना ही अपना पेशा बना रखा था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई नोटबंदी के बाद कुछ राजनेता भिखारी हो गए।’

यह रैली पोंडा विधानसभा में हो रही थी। इस दौरान मनोहर पर्रिकर ने दावा किया कि कुछ राजनेताओं को तो दिल का दौरा भी पड़ गया था लेकिन बाद में बताना पड़ा कि दौरा नोटबंदी की वजह से नहीं आया था। पर्रिकर ने कहा कि ऐसे राजनेता फोन से मैसेज कर-करके अपने दोस्तों को कहते हैं कि नोटबंदी की वजह से उन्हें अटैक नहीं आया था।

इसे भी पढ़िए :  पागल हाथियों के झुंड ने तोड़ा स्कूल का गेट, अंदर हुए दाखिल, देखिए वीडियो

रक्षा मंत्री ने आगे गोवा का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि एक पुल था जिसकी नींव उनसे पहले की सरकार तीन बार रख चुकी थी लेकिन उसका निर्माण शुरू ही नहीं हुआ था। पुल का जिक्र करते हुए पर्रिकर ने कहा, ‘मैंने आते ही उस पुल का काम किया। छह महीने में वह पुल पूरा हो गया। लोगों को यकीन नहीं हुआ। लोगों ने मुझसे आकर कहा कि वह काफी खुश हैं कि इतनी जल्दी पुल का काम हो गया। लेकिन उन लोगों ने मन में एक सवाल भी था, उन्होंने मुझे पूछा कि हमने सुना है कि पुल का काम किसी नरबलि की वजह से रुका हुआ था। इसपर मैंने उन्हें बताया कि हमने लोगों को समझाया था कि ऐसी बातों पर विश्वास ना करें और बलि देनी ही है तो किसी मुर्गे की दे दें।’

इसे भी पढ़िए :  यूपी के बहराइच से बोले राहुल गांधी, मोदी जी मेरा क‌ितना भी मजाक उड़ा लो, पर जनता को जवाब दो