13. फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ गंभीर रूप से घायल हो गए। उस वक़्त उनके बचने की भी कोई उम्मीद नहीं थी। उनके जीवन के लिए पूरे देश ने प्रार्थना की थी। इसी बीच जया रोज़ छह किलोमीटर पैदल चलकर सिद्धिविनायक जाया करती थी। सबकी दुआओं से अमिताभ कों नया जीवनदान दिया।
































































