अब ‘चिंटू’ कपूर के साथ ग्लैमरस अवतार में नजर आएंगी शिल्पा शिंदे

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। मशहूर सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ की असली अंगूरी भाभी यानि शिल्पा शिंदे पिछले काफी समय से टीवी वर्ल्ड से गायब हैं, लेकिन उनके चाहने वालो के लिए अच्छी खबर है। जी हां, खबरों के मुताबिक शिल्पा शिंदे का जल्द ही मेकओवर होने वाला है और वो बॉलीवुड में नए अवतार में एंट्री करने वाली हैं।

इसे भी पढ़िए :  चुम्मे के बदले यूपी बिहार देने वाले शिल्पा, गोविंदा बुरे फंसे, अदालत ने माना फरार, हो सकती है कुर्की

दरअसल शिल्पा एक फिल्म में आइटम नंबर करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा इस गाने में एकदम ग्लैमरस अवतार में नजर आएंगी। यह फिल्म एक क्रॉस-कल्चर कॉमेडी है, जिसमें मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर और वीर दास के साथ ठुमके लगाते नजर आ रही हैं। फिल्म में ऋषि कपूर पंजाबी की भूमिका में होंगे और परेश एक गुजराती के किरदार में नजर आएंगे।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब में बैन हुई काॅमेडी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा'

सीरियल में साड़ी और देहाती स्टाइल से लोगों की पसंद बनीं ‘भाभी जी’ इस ग्लैम डॉल अवतार में काफी हॉट लग रही हैं। यह गाना जल्द आने वाली फिल्म पटेल की पंजाबी शादी के लिए किया गया है। इस फिल्म में ऋषि कपूर, वीर दास, पायल घोष और परेश रावल हैं। फिल्म का डायरेक्शन संजय चहल ने किया है। इससे पहले संजय उर्मिला मातोंडकर और संजय दत्त के साथ फिल्म ‘खूबसूरत’ बना चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  आखिर क्यों अचानक बिग बॉस का घर छोड़कर जा रहे हैं स्वामी ओम और मनु पंजाबी ? जरूर पढ़ें