दिल्ली
विमान में चढ़ने के बाद हंगामा करने पर 13 यात्रियों को गोएयर ने यहां से श्रीनगर के लिए उड़ान भरने वाले विमान से उतार दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह घटना एक जुलाई की है। जैसे ही विमान का दरवाजा बंद किया गया और विमान उड़ान के लिए तैयार हुआ, इन यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। ये कथित तौर पर शराब पिये हुए थे और इनकी करतूतों से विमान में अन्य यात्रियों को असुविधा हुई।
दिलचस्प है कि उस विमान में नियामक डीजीसीए का एक वरिष्ठ अधिकारी भी था। जिसने पायलट को सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर इन यात्रियों को उतारने का निर्देश दिया।
संपर्क किए जाने पर गोएयर के प्रवक्ता ने विमान से 13 यात्रियों को उतारे जाने की घटना की पुष्टि की।