BJP की जीत पर बोले अनुपम खेर, ‘देश को विकास पसंद है बकवास नहीं’

0
मनमोहन सिंह
फाइल फोटो।

विधानसभा चुनाव में BJP ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है, ऐसे में देशभर से समर्थकों और प्रसंशकों की ओर से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयीं हैं। अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ही अंदाज में ट्विट करते हुए BJP को बधाई भेजी है।

इसे भी पढ़िए :  योगी के मुख्यमंत्री बनने पर बोले अनुपम खेर, 'हर मुद्दे पर मेरी राय जरूरी नहीं'

उन्होंने शेयर किए अपने ट्विट में लिखा है कि ‘दोस्तों!!! इस थप्पड़ की गूँज तो लॉस ऐंजेलेस तक सुनाई दे रही है। अब तो चन्द लोगों को समझ आ जाना चाहिये कि देश विकास चाहता है, बकवास नहीं ।’लग रहा है कि अनुपम खेर आजकल लॉस ऐेंजेलिस में हैं और वहीं से चुनाव परिणामों पर नजर बनाए हुए हैं।

आपको ये भी बता दें कि अनुपम खेर पहले भी BJP के कई मंचों पर नजर आए हैं, माना जा सकता है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से प्रभावित हैं. यही वजह है कि उन्होंने इस तरह का ट्वीट किया है.

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर मनमोहन के सवालों को अनुपम ने बताया साइड इफैक्ट, विश्वास ने खेर की बोलती ऐसे की बंद