विराट के लिए अनुष्का रखना चाहती हैं सुल्तान की स्पेशल स्क्रीनिंग

0

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा चाहती हैं कि उनकी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ के स्क्रीनिंग के समय विराट उनके साथ हों। मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुल्तान अनुष्का के लिए स्पेशल है और वो विराट के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखवाना चाहती हैं। अनुष्का पहले ये स्क्रीनिंग सिर्फ विराट के लिए रखवाना चाहती थी लेकिन अब उन्होंने अपने कुछ टीममेट्स को भी बुलाया है।
अनुष्का ने अपने प्रोडक्शन हाउस से बात कर ली है और यह स्क्रीनिंग 6 जुलाई या उसके एक दिन पहले हो सकती है। आपको बता दें कि विराट वेस्टइंडीज टूर के लिए 9-10 जुलाई को रवाना होने वाले हैं। अनुष्का इससे पहले स्क्रीनिंग रखना चाहती है। ‘सुल्तान’ ईद के मौके पर पर्दे पर आने वाली है।

इसे भी पढ़िए :  ‘हरियाणे की जान, हरियाणे की शान सुल्तान’ ने किया नया कमाल