ब्रिटेन को आशा ताई का आखिरी सलाम, लंदन में अपना अंतिम शो करेंगी प्रस्तुत

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

लंदन में मीडिया से बातचीत में आशा ने कहा, ‘मैं गायन के बिना नहीं रह सकती, लेकिन यहां ब्रिटेन में यह मेरे अंतिम शो होंगे। अखिरकार मैं 83 वर्ष की हूं, इसे अंतिम होने दें।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं सुनिश्चित करूंगी कि किसी को ऐसा नहीं लगे कि उन्होंने अपनी पसंद का गाना नहीं सुना। वे सभी याद रखेंगे कि उन्होंने यहां कंसर्ट में उस खास गाने को अंतिम बार सुना था। ‘फेयरवेल टूर 2016’ के तहत शनिवार को बर्मिंघम के जेंटिंग एरेना और रविवार को लंदन के वेम्बली एरेना में आशा का कंसर्ट होना है।

इसे भी पढ़िए :  खाने की बर्बादी से हर परिवार को हो रहा है 80 लाख रुपये का नुकसान!

यह पूछने पर कि कंसर्ट के दौरान वह अपना कौन सा सबसे पसंदीदा गीत गाने वाली हैं, उन्होंने कहा यह ‘असंभव है।’ आशा ने कहा, ‘यह एक मां से पूछने जैसा कि कौन सा बच्चा उसे सबसे प्यारा है। यदि मैं किसी एक गीत का नाम लूंगी जो बाकियों के साथ अन्याय करूंगी।’

इसे भी पढ़िए :  अब बाप का रोल निभाएंगे सलमान
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse