‘टीचर्स डे’ पर बिग बी ने नव्या और आराध्या को दी ये नसीहतें!

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

मेरी सबसे प्यारी नव्या और आराध्या…

तुम दोनों अपने नाज़ुक कंधों पर बेहद बेशकीमती विरासतों को लेकर चल रही हो – आराध्या – तुम्हारे पास है तुम्हारे परदादा डॉ हरिवंशराय बच्चन की विरासत, और नव्या – तुम्हारे पास तुम्हारे परदादा एचपी नंदा की विरासत है…

तुम दोनों के परदादाओं ने तुम्हारे मौजूदा पारिवारिक नामों (surname) को पहचान, सम्मान और शोहरत दी…!

तुम दोनों नंदा या बच्चन हो सकती हो, लेकिन तुम लड़कियां भी हो, महिला…!

…और चूंकि तुम महिला हो, लोग अपनी सोच, अपनी सीमाएं तुम पर थोपेंगे…

वे तुम्हें बताएंगे, तुम्हें कैसी पोशाक पहननी चाहिए, तुम्हें कैसे बर्ताव करना चाहिए, तुम्हें किससे मिलना चाहिए, तुम्हें कहां जाना चाहिए, कहां नहीं…

इसे भी पढ़िए :  देखिए अमिताभ बच्चन की नातिन का देसी लुक, पर ज़रा संभल के

लोगों के फैसलों की छाया में न रहना… अपनी समझ से अपने फैसले खुद करना…

किसी को भी तुम्हें यह एहसास मत दिलाने देना कि तुम्हारी स्कर्ट की लंबाई से तुम्हारे चरित्र को जांचा या मापा जा सकता है…

तुम्हें किससे दोस्ती करनी चाहिए, इसे लेकर किसी भी और की सलाह से अपने दोस्त तय नहीं करना…

शादी सिर्फ इसी वजह से करना, क्योंकि तुम ऐसा करना चाहती हो, किसी भी और वजह से नहीं…

लोग बातें करेंगे… वे बहुत बुरी बातें भी कहेंगे… लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि तुम्हें सबकी सुननी होगी… कभी इस बात की चिंता मत करना – लोग क्या कहेंगे…!

इसे भी पढ़िए :  अपने वादों पर खरे नहीं उतरे अमिताभ बच्चन, जताया अफसोस

आखिरकार, तुम्हें ही अपने फैसलों का अच्छा-बुरा परिणाम भुगतना होगा, सो, किसी भी और को अपने फैसले मत करने देना…

नव्या – तुम्हारे नाम और पारिवारिक नाम से जो विशेष पहचान तुम्हें हासिल है, वह तुम्हें उन परेशानियों से नहीं बचा सकतीं, जिनका सामना तुम्हें महिला होने के नाते करना होगा… लेकिन नकारात्मकता को खुद को निराश-हताश मत करने देना, क्योंकि इंसान में बहुत-सी अच्छाइयां भी बाकी हैं…

आराध्या – जब तक तुम इस खत को पढ़ने और समझने लायक होवोगी, तब तक मैं शायद यहां न रहूं, लेकिन मेरी समझ कहती है कि जो कुछ भी मैं कह रहा हूं, वह तब भी प्रासंगिक होगा…

यह बहुत मुश्किल हो सकता है… महिलाओं के लिए यह दुनिया काफी कठिन जगह है, लेकिन मुझे विश्वास है कि तुम जैसी महिलाएं ही इन हालात को बदल डालेंगी…

इसे भी पढ़िए :  एक अरसे बाद पर्दे पर साथ नजर आएगी अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी

तुम्हारे लिए अपनी सीमाएं तय करना, अपने फैसले खुद करना, लोगों के फैसलों को नकारकर ऊपर उठना आसान नहीं होगा… लेकिन तुम… तुम सारी दुनिया की महिलाओं के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती हो…

ऐसा कर दिखाओ, और तुम्हारी उपलब्धि मेरी सारी उम्र की उपलब्धियों से कहीं ज़्यादा साबित होगी… और यह मेरे लिए बेहद सम्मान की बात होगी कि मैं अमिताभ बच्चन के तौर पर नहीं, तुम्हारे दादा और नाना के रूप में जाना जाऊं…

मेरा सारा प्यार…

तुम्हारा दादाजी, तुम्हारा नाना

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse