नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत पर विवादास्पद बयान देकर आलोचनाओं का शिकार बने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी ने मंगलवार(18 अक्टूबर) को अचानक इटावा पहुंच गए।
पुरी ने बारामुला में आतंकी हमले में शहीद नितिन यादव के घर पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि दी और अपने बयान पर उनके परिवार से माफी मांगी। उन्होंने नितिन के घर पर कुछ देर ठहरकर उनको अपनी श्रद्धांजलि दी। माना जा रहा है कि ओम पुरी का यह कदम उनके बयान का एक प्रायश्चित है।
ओम पुरी ने परिवार वालों के साथ नितिन की आत्मा की शांति और अपनी टिप्पणी के लिए प्रायश्चित करते हुए हवन भी किया। हवन के दौरान ओम पुरी की आंखें नम हो गईं। पुरी ने कहा कि टीवी डिबेट के दौरान गलती से उनके मुंह से फौजियों के लिए गलत बात निकल गई थी। इस कार्यक्रम की जानकारी उन्होंने सिर्फ नितिन के परिवार को दी थी।
अगले पेज पर देखें वीडियो