कबड्डी खिलाड़ी की पत्नी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में पति पर लगाए आरोप

0
रोहित-ललिता की शादी की तस्वीर

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में राष्ट्रीय स्तर के एक कबड्डी खिलाड़ी रोहित चिल्लर की पत्नी ललिता ने सोमवार शाम कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में अपने ससुराल वालों और पति रोहित पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

पुलिस ने बताया कि रोहित कुमार की पत्नी ललिता (27) का शव नांगलोई स्थित अपने घर में पंखे से लटकता हुआ मिला। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ललिता ने छह महीने पहले ही 16 मार्च को रोहित कुमार से शादी की थी, जो प्रो.कबड्डी लीग में बेंगलुरू बुल्स का प्रतिनिधित्व करता है।

इसे भी पढ़िए :  केरल में मुहब्बत, ऑस्ट्रेलिया में मर्डर - ये कैसा इश्क

पुलिस के मुताबिक, दोनों का लव मैरिज था और ललिता की यह दूसरी शादी थी। ललिता के ससुराल वाले दूसरी शादी को लेकर कथित रूप से उसे ताना देते रहते थे। एक लंबे वीडियो मैसेज और आत्महत्या नोट में ललिता ने अपने ससुराल वालों और पति पर कई मुद्दों को लेकर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है जिसमें दहेज और उसका अतीत शामिल है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग पर बीवी को बंधक बनाने का आरोप लगाने वाला धोखेबाज पति बेनकाब!

पुलिस ने बताया कि ललिता के माता-पिता ने एसडीएम के समक्ष अपना बयान दर्ज करवा दिया है, जिसमें उन्होंने ललिता के पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इस मामले में आईपीसी के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस रोहित की तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: चीता को फुटबॉल खेलते देख लोग हुए हैरान