आपके लिए भी खुले हैं बिग बॉस के दरवाजे, एंट्री लेने के लिए करना होगा ये काम

0
सलमान खान
source: file photo

अगर आप बिग बॉस सीजन 10’ में हिस्सा लेने से चूक गए तो आपके पास फिर से मौका है बिग बॉस के घर में एंट्री लेने का. जी हां, बिग बॉस के सीजन 11 का ऐलान हो चुका है.हाल ही में कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक ने ट्विटर पर एक वीडिया शेयर किया जिससे ये कन्फर्म हो गया है कि बिग बॉस सीजन 1 जल्द ही आने वाला है और इस बार भी सलमान खान ही इसे होस्ट करेंगे. बिग बॉस का ये सातवां सीजन होगा जिसकी मेजबानी सलमान करेंगे.इतना ही नहीं राज नायक ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि भी की है कि पिछले सीजन की तरह शो में इस बार भी आम लोग कंटेस्टेंट के तौर पर भाग लेगें. हालांकि सीजन 10 की तरह आधे सेलिब्रिटी और आधे ‘इंडिया वाले’ होंगे इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.

इसे भी पढ़िए :  बड़बोले अभिजीत की जुबान से छूटी लगाम, खोल दी करन जौहर और फवाद के रिश्ते की पोल

राज नायक ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें पिछले सीजन के कुछ कंटेस्टेंट जैसे मनवीर गुर्जर, मनु पंजाबी, मोनालिसा और बानी नजर आ रहें. वीडियो के अंत में ये बताया गया है कि शो में एंट्री पाने के लिए आपको क्या करना होगा.शो में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको वूट(VOOT) ऐप डाउनलोड करना होगा और अपना एक वीडियो अपलोड करना होगा. हालांकि वीडियो कितना बड़ा होगा यह नहीं बताया गया है. बताते चलें कि पिछले सीजन में आम लोगों को तीन मिनट का वीडियो अपलोड करने को कहा गया था.

इसे भी पढ़िए :  उरी हमले पर पाक कलाकारों की चुप्पी पर जावेद अख्तर ने उठाए सवाल