मथुरा: नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, 10 लोगों की मौत

0
मथुरा

मथुरा में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. घटना सुबह करीब 4:30 बजे की है. बरेली के रहने वाले श्रद्धालुओं से भरी इनोवा कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कार के शीशे तोड़कर शवों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि श्रद्धालु बाला जी के दर्शन करके वापस लौट रहे थे. घटना में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़िए :  यूपी के मंत्री पर रेप का आरोप, नशीली चाय पिलाकर लूटी अस्मत, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

घटना मगोर्रा थाना इलाके के फतेहपुर सीकरी की हैं. पुलिस ने पहचान पत्र के जरिए सभी श्रद्धालुओं की पहचान कर ली है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी से लेकर डीएम तक मौके पर पहुंच गए थे.

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश में अगले महीने से प्रचार करेंगी प्रियंका गांधी, बीजेपी रहेगी निशाने पर