बता दें, द मैसेंजर और MSG-2 की कामयाबी के बाद डेरा सच्चा सौदा के चीफ गुरमीत राम रहीम इंसान एक बार फिर स्क्रीन पर लौट रहे हैं। इस बार वे ‘MSG द वॉरियर – लॉयन्स हर्ट’ फिल्म के साथ आ रहे हैं। यह फिल्म ‘द मैसेंजर’ का तीसरा पार्ट होगी। यूट्यूब पर मूवी का ट्रेलर रिलीज होने के बाद एक दिन के भीतर 23 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा था। लॉयन्सहर्ट यानि बाबा राम रहीम इस फिल्म के हीरो, स्क्रिप्ट राइटर, डायरेक्टर, डॉयलोग राइटर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, प्रॉप डिजाइनर, प्लेबैक सिंगर होने के अलावा विजुअल इफैक्ट्स के सुपरवाइजर भी हैं।