‘सुल्तान’ पर लगा 20 करोड़ के धोखाधड़ी का आरोप

0

नई दिल्ली। सलमान खान की फ़िल्म ‘सुल्तान’ एक तरफ़ तो सिनेमाघरों में जम कर कमाई कर रही है,दूसरी तरफ़ इस फ़िल्म को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। दरअसल इस फ़िल्म की कहानी मुजफ़्फ़रपुर के साबिर अली की कहानी से इंस्पायर्ड है। ताजा विवाद इन्ही साबिर अली से संबंधित है। साबिर ने मुजफ़्फ़रपुर के सीजेएम कोर्ट में सलमान खान,अनुष्का,डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र और प्रोड्यूसर यशराज के खिलाफ़ मामला दर्ज़ कराया है। मुजफ़्फ़रपुर के इस्लामपुर के रहने वाले साबिर अली उर्फ़ साबिर बाबा का आरोप है कि फ़िल्म की कहानी उन्ही पर बेस्ड है और इसीलिए फ़िल्म के निर्माता निर्देशक ने उन्हे रॉयल्टी देने की बात कही थी। साबिर की माने तो उन्हे करीब 20 करोड़ रुपये की रॉयल्टी देने का वादा किया गया था। लेकिन फ़िल्म बन जाने और उसके हिट हो जाने ।के बाद भी अभी तक उन्हे रॉयल्टी का एक पैसा भी नहीं मिला है। पैसा मिलना तो दूर, फ़िल्म मेकर्स ने साबिर से सम्पर्क तक नहीं किया। साबिर बाबा की ओर से कोर्ट में मुकदमा दर्ज़ करने वाले एडवोकेट सुधीर ओझा ने कहा कि ये साफ़ साफ़ 20 करोड़ की धोखधड़ी का मामला है।मामले की सुनवाई 12 जुलाई को होगी।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में PM मोदी के बयान को सही बताने वाले नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज