करन जौहर की 2016 की रोमांटिक फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के लिए अरिजित सिंह, बादशाह, जोनिता गांधी और नक्श अजीज द्वारा गाए गए लोकप्रिय गीत ‘द ब्रेकअप सॉन्ग’ को यूट्यूब पर 10 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इस गाने को पिछले साल 13 अक्टूबर को यूट्यूब पर शेयर किया गया था। ‘द ब्रेकअप सॉन्ग’ में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और लीजा हेडन हैं। करन ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ यह खबर शेयर की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे एक और गीत को 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है! ‘द ब्रेकअप सॉन्ग’।’
And another track of ours crosses the 100 million views mark!!!! #TheBreakupSong https://t.co/XEcY6zOzUE
— Karan Johar (@karanjohar) January 3, 2017
इस गाने में अनुष्का और रणबीर की शानदार जोड़ी का अच्छा तालमेल और गीत के खूबसूरत बोल दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं। ‘ऐ दिल है मुश्किल’ पिछले साल 28 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।
अगले पेज पर देखिए वीडियो