नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर अपनी तूफानी गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर बरपाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज ब्रेट ली बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्म अनइंडियन में अपने अभिनय का जलवा दिखाने वाले हैं। अनुपम शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके साथ तनिष्ठा चटर्जी नजर आएंगी। इनके अलावा गुलशन ग्रोवर और सुप्रिया पाठक भी अहम रोल में दिखेंगे।
इस फिल्म में ब्रेट ली एक ऑस्ट्रेलियन शिक्षक के किरदार में है। ब्रेट ली तनिष्ठा चटर्जी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे जो कि एक सिंगल मदर की भूमिका निभा रही हैं। ब्रेट ली इससे पहले 2006 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत की सुप्रसिद्ध गायिका आशा भोसले के साथ गाने में नजर आ चुके हैं।
गौरतलब है कि पहले भी कई क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड में हाथ आजमाए हैं। अजय जड़ेडा ने भी रुपहले पर्दे पर अभिनय किया, हालांकि उनके अभिनय को जनता हज़म नहीं कर पाई, देखना दिलचस्प होगा कि ब्रेट ली की एक्टिंग जनता को कितना लुभा पाती है।