हॉलीवुड मॉडल से अभिनेत्री बनी कारा डेलेविंगने ने ‘संडे टाइम्स’ स्टाइल पत्रिका के कवर के लिए बिना पेंटी पोज दिया है। कारा ने ये फोटोशूट महिलाओं को होने वाले कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए कराया है। कारा ने इस कवर फोटो को अपने इंस्टा पर शोयर कर साथ कैप्शन दिया है, ‘मैं इस कवर को लेकर बेहद खुश हूं और एक अहम काम के लिए जागरूकता फैलाने में मदद करके रोमांचित हूं।’
इस फोटोशूट में कारा ने अपने निजी अंगों को सूरजमुखी के फूल से ढक रखा है।
A video posted by Cara Delevingne (@caradelevingne) on
कारा ने यह शूट ‘लेडी गार्डन कैंपेन’ के लिए किया है। लेडी गार्डन कैंपेन की शुरुआत कुछ ब्रिटिश महिलाओं द्वारा की गई थी जो कि कैंसर से पीड़ित महिलाओं के भविष्य में बदलाव लाने के उद्देश्य से काम करती है।