नवाजुद्दीन और जैकी भगनानी अभिनीत फिल्म ‘कार्बन’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है। फिल्म को 2067 में धरती के हालातों को मुख्य आधार बनाकर पेश किया गया है। फिल्म में जैकी भगनानी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और प्राची देसाई मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी मुख्य रूप से ‘ग्लोबल वॉर्मिंग’ पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि अगर ग्लोबल वॉर्मिंग को लेकर कोई जरूरी कदम नहीं उठाया गया तो वर्षो में हालात किस हद तक बिगड़ सकते हैं। काफी समय बाद इस मुद्दे से जुड़ी कोई फिल्म दर्शकों को देखने देखने को मिलेगी।
फिल्म के ट्रेलर में दिख रही कहानी के आधार पर ये समझा जा सकता है कि 2067 तक ऑक्सिजन कैसे एक कारोबार में बदल जाएगा और लोग ऑक्सिजन की लड़ाई लड़ने लगेंगे। इस फिल्म का निर्देशन मैत्री बाजपेयी ने किया है।