कार्बन ट्रेलर: ग्लोबल वार्मिंग पर आधारित है नवाजुद्दीन सिद्दीकी और जैकी भगनानी की ये फिल्म

0
नवाजुद्दीन
carbon

नवाजुद्दीन और जैकी भगनानी अभिनीत फिल्म ‘कार्बन’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है। फिल्म को 2067 में धरती के हालातों  को मुख्य आधार बनाकर पेश किया गया है। फिल्म में जैकी भगनानी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और प्राची देसाई मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।

इसे भी पढ़िए :  क्या कपिल और सुनील मिलकर सभी को अप्रैल फूल बना रहे हैं ? पढ़िए इसकी पांच वजहें

फिल्म की कहानी मुख्य रूप से ‘ग्लोबल वॉर्मिंग’ पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि अगर ग्लोबल वॉर्मिंग को लेकर कोई जरूरी कदम नहीं उठाया गया तो वर्षो में हालात किस हद तक बिगड़ सकते हैं। काफी समय बाद इस मुद्दे से जुड़ी कोई फिल्म दर्शकों को देखने देखने को मिलेगी।

इसे भी पढ़िए :  अमिताभ बच्चन की एनीमेटिड सीरिज़ "अस्त्रा फोर्स" का पहला लुक जारी

फिल्म के ट्रेलर में दिख रही कहानी के आधार पर ये समझा जा सकता है कि 2067 तक ऑक्सिजन कैसे एक कारोबार में बदल जाएगा और लोग ऑक्सिजन की लड़ाई लड़ने लगेंगे। इस फिल्म का निर्देशन मैत्री बाजपेयी ने किया है।

इसे भी पढ़िए :  'दंगल गर्ल' फातिमा ने आमिर के साथ साइन की एक और फिल्म...और ठुकराया इस फिल्म का ऑफर

Click here to read more>>
Source: Live Hindustan