अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर दशकों तक राज करने वाले अभिनेता ‘दिलीप कुमार’ को बुधवार शाम को तबीयत खराब होने पर लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें अब आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी सेहत अभी ठीक नहीं है, और उन्हें किडनी संबंधी दिक्कतों की वजह से आईसीयू में रखा गया है।
दिलीप कुमार की भतीजी ‘शाहीन’ ने बताया कि ‘जब दिलीप साहब घर में थे तो सही मात्रा में पानी न पीने के कारण उन्हें डिहाइड्रेशन हो गया था, जिसकी वजह से उनकी किडनी पर जोर पड़ने लगा और उनकी समस्या बढ़ गई, जिसके बाद उनको लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब अस्पताल में सबसे पहले उनके शरीर में पानी की कमी को दूर किया जा रहा है। दिलीप साहब की तबियत में बहुत ही धीमी गति से सुधार हो रहा है। आज उन्होंने दोपहर में नॉर्मल खाना भी खाया था।
Yusuf uncle right now in Leelavati. Please do not believe people who are seeking publicity via a vis wrong information. pic.twitter.com/ocVY2mfwFk
— Shaheen (@ShhaheenAhmeed) August 4, 2017