पर्दे पर सलमान की सबसे प्यारी मां की हार्ट अटैक से मौत

0
रीमा लागू

बॉलिवुड और टीवी जगत की मशहूर ऐक्ट्रेस और पर्दे पर सबसे प्यारी मां का किरदार निभा चुकीं रीमा लागू अब इस दुनिया में नहीं रहीं। खबर है कि बीती रात को हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई। रात 3 बजकर 15 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।

इसे भी पढ़िए :  'हैप्पी बर्थडे' रानी, जानिए रानी मुखर्जी के बारे में 5 अनसुनी बातें

तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। रीमा लागू हिन्दी के अलावा मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। आज दोपहर 2 बजे ओशिवरा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी की सबसे दर्दनाक तस्वीर: सरकार के तुगलकी फरमान ने ली शख्स की जान, बैंक की लाइन में दिल का दौरा पड़ने से शख्स की मौत, जिम्मेदार कौन ?

सलमान खान की कई फिल्मों में उनकी मां का किरदार मिभा चुकी हैं रीमा लागू। फिल्म ‘मैंने प्यार किया’, ‘आशिकी’, ‘साजन’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘वास्तव’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी कई फिल्मों में रीमा मां का किरदार निभा चुकी हैं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। टीवी पर सीरियल ‘तू तू मैं मैं’ में सास-बहू की लड़ाई को लोगों ने खूब पसंद किया, जिसमें वह सास के किरदार में थीं।

इसे भी पढ़िए :  बेटे की फिल्म की कम कमाई पर बोले जावेद अख्तर, इसे नोटबंदी से जोड़ना बेवकूफी