जानिए, गोविंदा ने किस एक्टर के बारे में कहा – ‘चेहरा चुसे आम जैसा’

0

अपने मस्तीभरे अंदाज के लिए जाने जाने वाले गोविंदा ने हाल ही में बॉलीवुड के नई जेनरेशन के एक्टर्स पर  तीखा कमेंट करते हुए कहा है कि “नए एक्टर्स के सिर्फ सिक्स पैक एब्स ही दिखाई देते हैं, चेहरा तो चूसे हुए आम जैसा होता है।” गोविंदा ने अपनी बात फिर से दोहराते हुए कहा, “मैं सच कह रहा हूं। पहले एक्टर्स के चेहरों पर ग्लैमर होता था। …और आज कोई भी चेहरा ऐसा नहीं दिखता, जो धर्मेंद्र के चेहरे जैसा दिखाई देता हो।”गोविंदा बोले, आज जिनकी बॉडी अच्छी है, उनका चेहरा रुखा है और जिनका चेहरा अच्छा है, उनके पास अच्छी बॉडी नहीं है। केवल सलमान खान और अक्षय कुमार ही अपवाद हैं। जॉन अब्राहम भी अच्छे दिखते हैं, पर वह खुद पर ओवरवर्क करते हैं।  लेकिन बाद में उन्होने रणवीर सिंह की तारीफ करते हुए कहा,”रणवीर सिंह मेरे फेवरेट हैं, वे बहुत मेहनती हैं। अक्षय के बाद रणवीर ही ऐसे एक्टर हैं, जो मेहनत कर रहे हैं। हालांकि, मैं ये भी मानता हूं कि इंडस्ट्री में बने रहने के लिए किस्मत और दुआओं की जरूरत होती है।”

इसे भी पढ़िए :  ऐ दिल है मुश्किल फिल्म का टाइटल ट्रैक का वीडियो हुआ लॉन्च

 

 

 

 

,