मौत से पहले बेटी ने की अपील- ‘पापा उसे चैन से मत जीने देना, मुझे बहुत तड़पाया है’

0
फाइल फोटो।

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की रहने वाली एक 16 साल की छात्रा(कनिष्ठा) ने अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली है। लड़की ने मौत से पहले व्हाट्सएप पर एक खौफनाक डीपी यानि प्रोफाइल पिक्चर लगाई थी। जिसे देखकर पुलिसवाले भी दंग रह गए हैं, क्योंकि छात्रा के मौत का राज इसी प्रोफाइल पिक्चर में छिपा हुआ है। 16 साल की कनिष्ठा अपनी मां के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही थी। वो डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन दुर्भाग्यवश उसके सपनों को किसी की नजर लग गई।

छात्रा अब इस दुनिया में नहीं है, मगर खुदकुशी से पहले कनिष्ठा ने जो सुसाइड नोट लिखा है उसे पढ़कर आपके आंखों से आंसुओं की धारा बहने लगेगी। छात्रा ने मौत से पहले अपने लेटर में उस शख्स का जिक्र किया है, जिसकी वजह से उसे दुनिया को अलविदा कहना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  छात्रा ने पैर पर लिखे सुसाइड नोट, पोस्टमार्टम के दौरान खुला राज

कनिष्ठा ने अपने आखिरी खत में विशेष तौर से अपने पिता से अपील करते हुए लिखा है, ‘डैडी मेरी कोई गलती नहीं है, मगर कोई मेरी बात पर विश्वास नहीं करेगा, इसलिए में ये सब कर रही हूं। आखरी बार आपसे कुछ मांग रही हूं, प्लीज पूरा कर देना। राजा को चैन से मत जीने देना, उसने मुझे बहुत तड़पाया है।’

छात्रा ने आगे लिखा है कि ‘जब तक वो(राजा) चैन से जिएगा में तड़पती रहूंगी। अपनी बेटी के लिए इतना तो कर ही सकते हो पापा। जा रही हूं हमेशा के लिए आपको छोड़कर। बस मेरी आखरी इच्छा पूरी कर देना। अगर आपको कोई तकलीफ दी हो तो उसके लिए माफी चाहती हूं।’

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह ने दिल्ली में बिहार बीजेपी नेताओं के संग की बैठक

उसने आगे लिखा है कि ‘अब कभी आपको परेशान नहीं करूंगी। बस अपनी बेटी के लिए राजा को बर्बाद कर देना, चैन की नींद सो जाऊंगी।’ मौत से पहले कनिष्ठा द्वारा लिखे इस आखिरी लेटर से यह साफ हो गया है कि वह किसी राजा नाम के लड़के की वजह से इतनी परेशान थी कि उसे खुदकुशी करने को मजबूर होना पड़ा।

Aligarh

कनिष्ठा के परिजनों का कहना है कि राजा नाम का एक लड़का उनके पड़ोसियों के घर आया करता था, मगर कनिष्ठा के साथ राजा के क्या रिश्ते थे, इसका किसी को पता नहीं है। कनिष्ठा का सुसाइड लेटर मिलने के बाद पुलिस ने राजा की तलाश की तो पता चला कि उसका पूरा नाम निशांतू उर्फ राजा है। राजा अलीगढ़ में ही एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है, लेकिन वारदात के बाद से ही वह फरार है। कनिष्ठा के सुसाइड लेटर के खुलासे के बाद पुलिस और उसके परिजनों के सामने ये तो साफ है कि छात्रा राजा से बेहद परेशान थी।

इसे भी पढ़िए :  मशहूर रागिनी गायक सपना चौधरी ने की खुदकुशी की कोशिश, सुसाइड नोट में लिखी आपबीती

अब पुलिस इस सवाल का जवाब तलाश रही है कि आखिर राजा से कनिष्ठा क्यों परेशान थी? क्या राजा छात्रा को काफी दिनों से परेशान कर रहा था या उसे किसी बात को लेकर ब्लैकमेल कर करा था, जिसकी वजह से उसे खुदकुशी को मजबूर होना पड़ा। कनिष्ठा ने कई ऐसे सवाल पुलिस के सामने छोड़कर चली गई है, जिसका जवाब तभी मिलेगा जब राजा नाम का यह लड़का कानून के गिरफ्त में आएगा।