काबिल और रईस के क्लैश पर ऋतिक रोशन ने शाहरुख खान के लिए किया बेहद खास ट्वीट

0
काबिल और रईस

पिछले काफी समय से चर्चाओं में बने रहने वाली फ़िल्में काबिल और रईस आज सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ हो गई है। एक बॉलीवुड के किंग ख़ान शाहरुख़ ख़ान, माहिरा ख़ान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी दूसरी तरफ़ है रितिक रोशन और यामी गौतम। दोनो फिल्मों के बॉक्‍स ऑफिस कलेक्शन को लेकर काफी अटकलें लगायी जा रही थी, इसी बीच बुधवार की सुबह जब लोग थिएटरों में इन फिल्‍मों के फर्स्ट शो देख ही रहे तभी ऋति रोशन ने ट्वीट कर इन सभी अटकलों को वही खतम कर दिया। ऋतिक ने ट्वीट कर यह साबिक कर दिया कि फिल्‍मों की रिलीज डेट का झगड़ा उनके रिश्‍ते में दरार नहीं पैदा कर सकता।

इसे भी पढ़िए :  गोपी बहु ने सीरियल के सेट पर शराब पीकर किया तमाशा!

बुधवार को ऋतिक रोशन ने ट्वीट किया, ‘ डीयर शाहरुख खान, मुझे उम्‍मीद है कि आप एक गुरू की तरह ‘रईस’ के माध्‍यम से एक बार फिर मुझे प्रेरित करेंगे और एक शिक्ष्‍य होने के नाते मैं आपको ‘काबिल’ के माध्‍यम से गर्व महसूस कराउंगा।’

बता दें, इस से पहले भी ऋतिक रोशन कह चुके हैं कि फिल्म की रिलीज डेट सेम होने से उनकी दोस्‍ती पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

इसे भी पढ़िए :  स्मृति इरानी की बेटी और शाहरुख खान के बीच है ये खास रिश्ता...